जॉन मैकिनन
हम सभी को विदित है कि मसूरी की खोज 1823 में कैप्टन यंग ने की थी ।
कैप्टन यंग ने शिकार के उद्देश्य से सर्वप्रथम कैमल्स बैक पहाड़ी पर मसूरी का पहला मकान तैयार करवाया था लेकिन मसूरी को आधुनिक नगर बनाने में सर्वाधिक योगदान जॉन मैकेनन का था । इन्हें मसूरी का पिता (फादर ऑफ मसूरी)कहा जाता है। पहाड़ी गांव के लोग उन्हें प्यार से मक्खन साहब कहते थे । मैंकीनन ने ही 1842 में मसूरी से अंग्रेजी का अखबार “द हिल्स” प्रकाशित किया था। उत्तराखंड की धरती पर छपने वाला पहला अखबार यही था 1857 की क्रांति के समय मैकिनन मसूरी नगर पालिका के अध्यक्ष थे।